Channel: Anjan TV
Category: People & Blogs
Tags: मेरा साहस मुझमेंanjan tv prem rawatप्रेम रावतmera sahasprem rawat satsangmera sahas mujhme prem rawathope
Description: Mera Saahas Mujhmein Ep 16 समुद्र के किनारे जो रेत है, उससे अगर आप घर बनाएं तो वो ज्यादा देर नहीं टिकेगा, क्योंकि जो समुद्र की तेज़ लहर है, वो उसे तहस-नहस कर देगी, नष्ट कर देगी। बिलकुल ऐसे ही समय भी एक एक लहर की तरह है जो कभी भी आपकी बनायीं योजनाओं को ख़त्म कर सकता है. एक दिन आएगा और जो कुछ भी इस विश्वास की दुनिया ने आपको बताया हुआ है जिस पर आपने अपनी बुनियादी सारी चीजों पर भरोसा किया है वह लहर सबको नष्ट कर देगी। सिर्फ और सिर्फ जो आनंद आपके जीवन में है, वह बचेगा। इस संसार के अंदर जो हम आए हैं, जो कुछ भी हमने किया है, बाहर हमने अपना मकान बनाया, बिजनेस बनाया, नाम कमाया, जो कुछ भी किया वह तो सब साथ जाएंगे नहीं, तो जायेगा क्या ? प्रेम रावत जी के सन्देश में ये बात बहुत ही बखूबी तरीके से उन्होंने समझायी है. एक दोहे के ज़रिये ये बात उन्होंने कही है कि तेरा मेरा मनुवा कैसे एक होई रे मैं कहता हूं जागत रहियो, तू जाता है सोई रे। इसमें वो समझते हैं कि तुम सचेत रहो, क्योंकि यह संसार का जो माहौल है वो माहौल ही ऐसा है, और मैं कहता हूं - निर्मोही रहियो, तू जाता है मोही रे, मैं कहता हूं कि - तुम इस दुनिया के चक्कर में मत पड़, अपने असली रूप को पहचान और उस अंदर बसे आनंद से जुड़ जो इस समय में तेरे साथ है और इस जीवन को सफल कर। वीडियो पसंद आए तो दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें। हमारे साथ जुड़े रहें !! You like the video don't forget to share with others. Stay connected with us !! ► Subscribe: youtube.com/myanjantv ► Like us on Facebook: facebook.com/myanjantv ► Visit us on Website: anjan.tv